थोक महंगाई दर में भी दिसंबर माह में आई कमी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

दिसंबर, 2020 में थोक महंगाई दर (WPI) 1.22 फीसद पर रही। यह नवंबर, 2020 की तुलना में थोक महंगाई में कमी को दर्शाता है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर, 2020 में थोक महंगाई दर 1.55 फीसद पर रही थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर, 2019 में थोक मुद्रास्फीति 2.76 फीसद पर थी। खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में नरमी से दिसंबर, 2020 में थोक मुद्रास्फीति में कमी देखने को मिली।

डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2020 में WPI Food Index पर आधारित महंगाई दर 0.92 फीसद पर रह गई। इससे पहले नवंबर, 2020 में खाद्य वस्तुओं की थोक महंगाई दर 4.27 फीसद पर रही थी। उल्लेखनीय है कि खाने-पीने के सामान की कीमतों में कमी से खुदरा मुद्रास्फीति दिसंबर, 2020 में जबरदस्त गिरावट के साथ 4.59 फीसद पर रह गई।