पकड़ा गया बकरियों को खाने वाला जंगली तेंदुआ

Wild leopard caught eating goats

उज्जवल हिमाचल। चंबा

पिछले कल पलयुर पंचायत के बेला गांव में सुबह एक तेंदुआ बकरियों के बाड़े में घुस गया था और उस खूंखार तेंदुए ने चार भेड़ों को अपना शिकार बनाया था, गांव के लोगों को जैसे ही इस जंगली तेंदुए की भनक लगी तो वह लोग उस बाड़े में पहुंचे तो जंगली तेंदुआ उन लोगों को देखकर भाग गया। पर गांव के दर्जनों लोगों ने तेंदुए को तब तक चारों तरफ से घेरे रखा जब तक वन विभाग की टीम नहीं आ गई।

यह भी पढ़ेंः विधानसभा अध्यक्ष ने गुप्त नवरात्र सप्तमी को ज्वालामुखी मन्दिर में नवाया शीश

इस बीच वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने इस जंगली तेंदुए को बेहोशी का डॉट इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया और अपने साथ पिंजरे में डालकर वन विभाग के कार्यालय ले गई। जहां पर इस जंगली तेंदुए को दो दिनों तक अपनी सुरक्षा में रखा जायेगा। उसके उपरांत ही वन विभाग यह निर्णय लेगा की इस खूंखार जंगली तेंदुए को जंगल में छोड़ा जाए या फिर किसी चिड़िया घर में रखा जायेगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।