विधानसभा अध्यक्ष ने गुप्त नवरात्र सप्तमी को ज्वालामुखी मन्दिर में नवाया शीश

Speaker of the Legislative Assembly bowed his head in Jwalamukhi Temple on Gupta Navratri Saptami
विधानसभा अध्यक्ष ने गुप्त नवरात्र सप्तमी को ज्वालामुखी मन्दिर में नवाया शीश

उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी
शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में आज कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुप्त नवरात्र की सप्तमी के दिन माता ज्वाला के दर्शन किए।

पुजारी दिव्यांशु शर्मा ने उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाकर माता ज्वाला के दर्शन करवाये। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने ज्वाला माता के दर्शनों के उपरांत माता का इतिहास को जाना और वहां थोड़ी देर रुके।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उनका प्रोग्राम ज्वालामुखी आने का नहीं था लेकिन माता की कृपा ऐसी हुई कि उनका अचानक प्रोग्राम बना और आज गुप्त नवरात्रों में माता ज्वाला के दर्शनों के लिए यहां पहुचें।
पुजारी द्वारा उन्हें विधिवत पूजा-अर्चना करवाई गई।

पढ़ें यह खबरः रानीताल में वैन और स्विफ्ट कार की जोरदार भिडंत, एक की मौत

उन्होंने पूरे स्टाफ का धन्यवाद किया और कहा कि माता ज्वाला के उन्हें साक्षात दर्शन आज प्राप्त हुए हैं। बातचीत में उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में बेहतर कार्य कर रही है और जनता के साथ जो वायदे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है।

एसडीएम ज्वालामुखी मनोज कुमार ने उन्हें माता की चुनरी व माता ज्वाला की तस्वीर भी भेंट की। डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल सिंह भी इस मौके पर उपस्तिथ रहे।

संवाददाताः पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।