मंडी शिवरात्रि के लिए कलाकारों के 6 से 10 फरवरी तक होंगे ऑडिशन

Artists will be auditioned for Mandi Shivratri from 6 to 10 February
पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में 10:30 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक होंगे ऑडिशन
उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी के अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की सांस्कृतिक संध्याओं में भाग लेने वाले इच्छुक कलाकारों के ऑडिशन 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं। ऑडिशन पड्डल मैदान स्थित टेनिस हॉल में 10:30 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक लिए जाएंगे। अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया 6 से 8 फरवरी तक मंडी जिला के कलाकारों के ऑडिशन होंगे जबकि 9 व 10 फरवरी को अन्य जिलों के कलाकारों के ऑडिशन होंगे।

यह भी पढ़ें : पांच डॉक्टर छुट्टी पर, ओपीडी के बाहर लगी मरीजों की लंबी कतारें

उन्होंने बताया कि मंडी जिला के ऑडिशन उपमंडलवार लिए जाएंगे। 6 फरवरी को मंडी सदर, कोटली व पधर, 7 फरवरी को सुदंरनगर, बल्ह, बालीचैकी व जोगिन्द्रनगर उपमंडल और 8 फरवरी को करसोग, गोहर, सराज, सरकाघाट, धर्मपुर के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को कांगड़ा, चंबा, ऊना, हमीरपुर, शिमला व बिलासपुर जबकि 10 फरवरी को कुल्लू, किन्नौर, लाहुल, सिरमौर व सोलन जिलों के कलाकारों के ऑडिशन लिए जाएंगे।

ऑडिशन में भाग लेने के लिए कलाकार अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय मंडी में आवेदन कर सकते हैं अथवा उनके ईमेल पते एडीसी मंडी एट द रेट जीमेल डॉट कॉम पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं। ऑडिशन में भाग लेने के लिए आए कलाकारों को आने जाने एवं रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।