नालागढ़ के गुरीवाला गांव के मनी सिंह सेना मेडल के गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित

Mani Singh of Guriwala village of Nalagarh honored with Gallantry Award of Sena Medal
नालागढ़ के गुरीवाला गांव के मनी सिंह सेना मेडल के गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
नालागढ़ की भुगपुर पंचायत के गांव गुरीवाला के सैनिक मनी सिंह को बहादुरी के लिए सेना मेडल के गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रीय राइफल में बतौर सैनिक सेवाएं दे रहे मनी सिंह को यह अवार्ड राष्ट्रपति द्वारा दिया गया है।

पढ़ें यह खबरः विधानसभा अध्यक्ष ने गुप्त नवरात्र सप्तमी को ज्वालामुखी मन्दिर में नवाया शीश

मनी सिंह ने श्रीनगर में सौफिया आप्रेशन के दौरान 22 जून, 2022 को 2 आतंकियों को सर्च ऑप्रेशन के बाद खोज कर मारा था। बता दें कि मनी सिंह के बड़े भाई भी आर्मी से कुछ समय पहले रिटायर हुए हैं, वह भी आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

मनी सिंह गुरीवाला के किसान गोपाल चंद का बेटा हैं। उनके पिता गोपाल चंद ने बताया कि हमारे देश, प्रदेश व बी.बी.एन. क्षेत्र के लिए यह सम्मान की बात है कि उनके बेटे को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

संवाददाताः सुरेद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।