नालागढ़ में 8 एप्पल फोन, 5 स्मार्ट वॉच, 5 इयरफोन चोरी

8 apple phones, 5 smart watches, 5 earphones stolen in Nalagarh

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस थाना नालागढ़ के समीप एक बार फिर से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है। चोरों ने पुलिस स्टेशन नालागढ़ के ठीक सामने मोबाइल दुकान में चोरी की। चोरों ने दुकान से करीब दो लाख के मोबाइल फोन समेत कई सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी देर रात चोरों ने पुलिस स्टेशन के सामने गुरू रविदास गुरूद्वारा नालागढ़ की दुकान नंबर-4 में मालिक उज्जल सिंह निवासी भांगला नालागढ़ की दुकान के रोशन दान खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और सिर्फ एप्पल के 8 स्मार्ट मोबाइल फोन, 5 स्मार्ट वॉच, 5 इयरफोन लेकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ेंः जिला रेड क्रॉस सोसाईटी ने निकाला लक्की रैफरल ड्रॉ

शातिरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को पहले दिवार की तरफ मोड़ा ताकि चोरी करते हुए किसी तरह से चेहरे को छुपाया जा सके। मालिक उज्जवल सिंह ने बताया कि यह घटना देर रात करीब 12 बजे के बाद हुई थी। दुकान से 8 स्मार्ट फोन व 5 इयरफोन चुराकर फरार हुए। उन्होंने बताया कि दुकान से सिर्फ एप्पल के मोबाइल फोन चोरी हुए और रविदास गुरूद्वारा से सूचना मिली कि दुकान में चोरी हुई है। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि मोबाइल फोन चोरी की शिकायत मिली है और मामला दर्ज कर लिया गया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।