19 से 25 फरवरी तक मंडी में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

International Shivratri Festival will be celebrated in Mandi from 19 to 25 February
19 से 25 फरवरी तक मंडी में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय महा शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी के चलते शनिवार को जिला मुख्यालय में डीआरडीए सभागार में उपायुक्त मंडी एवं शिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष अरिंदम चौधरी ने तैयारियों को लेकर एक बैठक की।

बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों और समिति सदस्यों से इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्ति करने के निर्देश दिए। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटी काशी मंडी में अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव बड़े ही धूमधाम से 19 से 25 फरवरी तक मनाया जाएगा। जिसमें सैंकड़ों देवी-देवताओं के साथ ही होने वाली तीन शोभा यात्राएं भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूर्व की तरह इस बार हिमाचल के कलाकारों को तरजीह दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन के लिए आम जनमानस के सुझावों के आधार पर प्रारूप तैयार किया जाएगा। इसके लिए 24 जनवरी को विपाशा सदन में महोत्सव के आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए आम सभा की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः नादौन के स्थानीय लोगों ने फोरलेन की जद में आ रहे घरों को बचाने की लगाई गुहार

उन्होंने कहा कि देवताओं तथा बजंतरियों के ठहरने के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही देवताओं की सुरक्षा के लिए भी उचित प्रबंध किए जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले में खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगीं। जिसके लिए पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है।
उन्होंने कहा कि यह मेला मंडी के लोगों का है और इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। वहीं बैठक उपरांत देवता समिति मंडी के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया कि मंडी में जो देवताओं के बैठने की बिल्डिंग बनाई जा रही है, तो ऐसे में सरकार और जिला प्रशासन मंडी पड्डल मैदान में ही देवताओं के लिए स्थाई स्थान दें, ताकि शिवरात्रि देवता मेला में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ देवी-देवता जो स्कूल में ठहरते थे। उनके लिए इस बार देव संस्कृति सदन कांगणी में व्यवस्था की जाएगी। वहीं बैठक में पहुंचे बड़े देव कमरूनाग के नए गुरदेव ने बताया कि उन्हें पहली बार देवता के साथ मंडी आने का मौका मिलेगा और देवता की कृपा से सब ठीक रहेगा। बैठक में सरकारी और गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।