नादौन के स्थानीय लोगों ने फोरलेन की जद में आ रहे घरों को बचाने की लगाई गुहार

रावमापा धनेटा में विज्ञान विषय के विधार्थियों में प्रतियोगिता कौशल को निखारने हेतु परीक्षण श्रृंखला शुरू

उज्जवल हिमाचल। नादौन
शनिवार को शहर के वार्ड नंबर 1,6 व 7 के स्थानीय वासियों ने उपमंडल अधिकारी अपराजिता चंदेल से मुलाकात कर फोरलेन की जद में आ रहे घरों को बचाने की गुहार लगाई। उन्होंने आग्रह किया है कि एसडीएम स्वयं प्रभावित स्थल का दौरा करें।

लोगों ने बताया कि वह लोग पिछले काफी समय से एसडीएम नादौन से उनके घरों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने एसडीएम अपराजिता चंदेल से न्याय की गुहार लगाई है और उनके घरों के पास उपलब्ध खाली भूमि से सड़क को निकाला जाए ताकि सभी लोगों के घरों को बचाया जा सके।

इसके अलावा भी स्थानीय लोगों ने मांग की है कि फोरलेन को जगह अलग-अलग चौड़ाई रखकर रखा गया है, जिसका भी मुआइना किया जाए और पिछली सरकार के समय यहां इस संबंध में किए गए गलत कार्यों की समीक्षा की जाए। लोगों ने एसडीएम को अवगत करवाया है कि एक शहर होने के बावजूद अलग-अलग लोगों को मुआवजा कैसे मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः रावमापा धनेटा में विज्ञान विषय के विधार्थियों में प्रतियोगिता कौशल को निखारने हेतु परीक्षण श्रृंखला शुरू

एक ही जगह के अलग-अलग रेट कैसे हो सकते हैं, इसकी भी पड़ताल की जाए। तब तक फोरलेन से संबंधित नादौन शहर के सभी कार्यों रोक दिए जाएं।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष राजीव जस्सल लोगों के साथ रहे और उन्होंने बताया कि जल्दी ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर उन्हें इन सारी धांधलीयों से अवगत करवाया जाएगा और उम्मीद जताई है कि जल्दी ही स्थानीय लोगों को न्याय दिया जाएगा।
इस मौके पर स्थानीय लोगों में अरुण कुमार, राम कुमारी, निशा रानी, नीलम कुमारी, अंजू देवी इत्यादि स्थानीय लोग मौजूद रहे।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।