नादौन में दो मंजिला मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान

नादौनः थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत बटराण गांव में वीरवार सुबह स्लेटपोश दो मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना में मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घर के अंदर रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया।

जानकारी देते हुए बीडीसी डॉक्टर नरेश कुमार ने बताया कि इस मकान में दो कमरे नीचे और दो कमरे ऊपर हैं घर की मालकिन नीलम कुमारी पत्नी स्वर्गीय राय सिंह मिड डे मील वर्कर है सुबह जब वह अपनी ड्यूटी पर चली गई तो करीब 10ः00 बजे लोगों ने ऊपरी मंजिल से आग का धुआं उठता देखा।

यह भी पढ़ेंः शिमला में बंदर ने लूटे 75 हजार रूपए

देखते ही देखते आग इतनी प्रबल हो गई कि किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। लोगों ने आग बुझाने का भरकर प्रयास किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई। बेघर हो चुकी नीलम कुमारी को प्रशासन ने 10,000 राहत राशि भेंट की है और उनके रहने का इंतजाम स्थानीय लोगों व पंचायत के सहयोग से गांव के मंदिर में किया गया है।

नीलम कुमारी की बेटियों का विवाह हो चुका है, जबकि बेटा बाहर नौकरी करता है। नुकसान का जायजा लेकर एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि हल्का पटवारी को मौका पर भेजा गया है तथा रिपोर्ट शीघ्र भेजने को निर्देश दिए गए हैं, ताकि पीड़ितों को आर्थिक सहायता की जा सके।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।