हिमाचल के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर आज से मां के माघ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रे शुरू

Gupt Navratras of Maa Magh month Shukla Paksha start from today at the world famous Shaktipeeths of Himachal

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर आज से माताजी के माघ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रे बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गए। सुबह की आरती और मंत्र उच्चारण के साथ माताजी के गुप्त नवरात्रे शुरू हुए। इन गुप्त नवरात्रों में पंजाब हिमाचल हरियाणा दिल्ली यूपी बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शन के लिए पहुंचें। पूजा अर्चना हवन यज्ञ इन गुप्त नवरात्रों के उपलक्ष्य पर माता के दरबार में चलता रहेगा।

स्थानीय पुजारी नीलम शर्मा ने बताया कि माताजी के दरबार में वर्ष भर में 4 नवरात्रे मनाए जाते हैं जिनमें दो गुप्त नवरात्रि शामिल है। आषाढ़ मास और माघ मास के गुप्त नवरात्रि भी मनाए जाते हैं। जिनमें विशेष रूप से तांत्रिक विधि के द्वारा पूजा अर्चना की जाती है उन्होंने बताया कि गुप्त नवरात्रों के दौरान पूजा-अर्चना हवन यज्ञ और कन्या पूजन का विशेष महत्व है।

यह भी पढ़ेंः नादौन के स्थानीय लोगों ने फोरलेन की जद में आ रहे घरों को बचाने की लगाई गुहार

गुप्त नवरात्रि शुरू होते ही सुबह से ही माता के दरबार में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है पूरा नैना देवी क्षेत्र ऊंचे जयकारों से गूंज रहा है बाजार में भी खूब रौनक नजर आ रही है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।