गुप्त नवरात्रों मे विशेष रूप से होगी मां ज्वाला पूजा अर्चना

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में 22 जून से गुप्त नवरात्रे शुरू हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य पर पुजारी बर्ग विश्व कल्याण विश्व शांति व करोना वायरस के खात्मे के लिए सोशल डिस्टनेंस में जप, पूजा व पाठ लगातार 9 दिन तक करेंगे। गुप्त नवरात्रि 22 जून से 28 जून तक चलेगी। इन गुप्त नवरात्रों में ज्वाला मां का विशेष पूजन किया जाता है।

इस संधर्ब में पुजारी सौरव शर्मा ने बताया की आज से आषाढ़ शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ किया गया। इन नवरात्रों में प्राचीन परंपरा के अनुसार के धर्मिर्क अनुष्ठान किया जा रहा है इन नवरात्रों में सोशल डिस्टेंन्सिनग के साथ अनुष्ठान किया जा रहा है। पुजारी तीन शिफ्ट सुबह, दोपहर व शाम को निर्धारित जगह पर बनाये गए सर्किल में अपना पूजा, जप व पाठ करेंगे। गुप्त नवरात्रों के दौरान विश्व शांति विश्व कल्याण व महामारी करोना वायरस के खात्मे के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे।


न्यास की ओर से प्राचीन परंपराओं को बरकरार रखा जाएगा। मंदिर अधिकारी व तहसीलदार जगदीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि परम्परा के अनुसार गुप्त नवरात्रों में पूजा, जप व पाठ विश्व कल्याण के लिए किया जाएगा। जबकि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सोशल डिस्टनेंस अपनाते हुए जप, पाठ किया जाएगा। मंदिर अधिकारी ने बताया की मंदिर आजकल महामारी करोना वाइरस को लेकर बन्द पड़ा हुआ है, जिसमे श्रद्धालुओं के लिए माता का मंदिर बंद है और गुप्त नवरात्रों में ज्वाला मां का विशेष पूजन किया जाता है । इन नवरात्रो में ज्वाला मां का जनमोदिवस भी आएगा जिसको साधारण तरीके से मनाया जाएगा। पुजारी तीन शिफ्ट सुबह, दोपहर व शाम को निर्धारित जगह पर बनाये गए सर्किल में अपना पूजा, जप व पाठ करेंगे और प्राचीन परंपराओं को बरकरार रखा जाएगा और प्रसाशन द्वारा दिए गए नियमो व दिशा निर्देश के तहत ही सभी कार्य सम्पन्न होंगे।