फोरलेन परियोजना की जद में आने वाले 750 भवनों का मिलेगा 148 करोड़ रुपए मुआवजाः अनिल भारद्वाज

फोरलेन परियोजना की जद में आने वाले 750 भवनों का मिलेगा 148 करोड़ रुपए मुआवजाः अनिल भारद्वाज

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपूर एसडीएम अनिल भारद्वाज ने आज यह जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा फोरलेन परियोजना के तहत कंडवाल से भेड़ खड्ड तक सड़क निर्माण की जद में आने वाले 750 भवनों के पहले चरण के मुआवजे का आंकलन कार्य पूरा कर लिया गया है। जिस पर 148 करोड़ रूपये की मुआवजा राशि संबन्धित मालिकों को जारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि अब तक नूरपुर प्रशासन द्वारा इसकी जद में आने वाले 346 भवनों के लिए 72 करोड़ रूपये की राशि प्रभावित मालिकों के खाते में भेजी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 13 भवनों के भुगतान हेतु लगभग 6 करोड़ 8 लाख रूपये की मुआवजा राशि के भुगतान की स्वीकृति राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से प्राप्त हो चुकी है। जिसे एक सप्ताह के भीतर संबन्धित लोगों के खाते में भेज दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सत्ता में आते ही जनता की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही कांग्रेसः राकेश शर्मा

एसडीएम ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए शेष भवनों की मुआवजा राशि के शीघ्र भुगतान हेतु विशेष पग उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मुआवजा राशि के भुगतान की प्रक्रिया में किए गए कुछ बदलाव के पश्चात नए निर्देशों के तहत अब भुगतान को भूमि राशि पोर्टल के माध्यम से सुनिश्चित बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कुछ मामलों में भू-मालिकों के राजस्व रिकार्ड में त्रुटियां पाए जाने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा ऐसे मामलों पर आपति दर्ज की जा रही है। जिस कारण भुगतान में विलम्ब हो रहा है। ऐसे मामलों को शीघ्र निपटारे के लिए विभाग द्वारा विशेष पग उठाए जा रहे है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।