हमीरपुरः उखली के गांव में सुशील ठाकुर ने वितरित किए जापानी फल के पौधे

बागवानी को बढ़ावा दे रहे ग्राम पंचायत उखली के उप प्रधान सुशील ठाकुर

Hamirpur: Sushil Thakur distributed Japanese fruit plants in the village of Ukhli
बड़ा होकर क्विंटल के हिसाब से फल देगा यह पौधा

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

जिला हमीरपुर के ग्राम पंचायत उखली के तहत आने वाले जरल, फाफन और सनेड गांव में पंचायत उप प्रधान सुशील ठाकुर के माध्यम से जापानी फल के पौधों का वितरण किया गया। बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के उद्देश्य से यह पौधे कुल्लू की एक नर्सरी से लाए गए हैं। पंचायत उप प्रधान ने जहां स्वयं तथा लोगों के माध्यम से इन पौधों का वितरण करवाया वहीं ग्रामीणों से अपील की कि इन पौधों की सही ढंग से देखभाल करें।

यदि ग्रामीण इन पौधों की सही ढंग से देखभाल करेंगे तो निश्चित तौर पर यह पौधे आर्थिकी सुदृढ़ करने का साधन बनेंगे। बागवानी विभाग से संपर्क स्थापित करने के बाद पंचायत उप प्रधान सुशील ठाकुर ने इन पौधों को विशेष तौर पर मंगवाया है। इन पौधों की खासियत यह है कि इन पर कोहरे का कोई विपरीत असर नहीं पड़ता। इसलिए इन पौधों को आसानी से जमीन में रोपित कर इनसे बेहतर फल प्राप्त किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि विशेष तौर पर मंगवाया गया जापानी फल का यह पौधा बड़ा होकर क्विंटल के हिसाब से फल देगा। यदि ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर लोगों की आर्थिकी सुदृढ़ करने का साधन बनेगा। ग्राम पंचायत उखली के उप प्रधान सुशील ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पहले बागवानी विभाग से संपर्क स्थापित किया था।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल में 12 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी

संपर्क स्थापित करने के बाद सर्दी के मौसम में जापानी फल के पौधे लगाए जाने पर सहमति बनी। कुल्लू से 700 पौधे मंगवाए गए हैं जो कि पंचायत के हर घर में दिए जाएंगे। अब तक गोटा, फाफन, सनेड और जरल गांव में इनका वितरण किया गया है। बचे हुए गांव में भी जल्द ही यह पौधे वितरित कर दिए जाएंगे।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।