हिमाचल में 12 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी

Heavy snowfall warning in Himachal on January 12

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में 12 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। 9 से लेकर 13 जनवरी तक प्रदेश भर में बारिश और बर्फ़बारी का दौर रहने का अनुमान लगाया गया है जिससे तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ज्यादा बर्फ़बारी संभावित क्षेत्रों में न जाने की सलाह भी दी है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने प्रदेश में आज से लेकर 13 जनवरी तक ऊँचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। अगले पांच दिन तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम खराब रहेगा जिसका सबसे अधिक असर 11 व 12 जनवरी को देखने को मिलेगा और प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ेः प्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अव्यवस्था का आलम

इस दौरान प्रचंड शीत लहर का अलर्ट भी जारी किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान थोड़े बढ़े हैं जिससे शीत लहर में थोड़ी कमी आई है लेकिन मैदानी इलाकों में कोहरे व धुंध ने ठण्ड से परेशानी बढ़ाई हुई है। इसके बाद 18 जनवरी को एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश और बर्फ़बारी की संभावना बनी है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।