रावमापा धनेटा में विज्ञान विषय के विधार्थियों में प्रतियोगिता कौशल को निखारने हेतु परीक्षण श्रृंखला शुरू

रावमापा धनेटा में विज्ञान विषय के विधार्थियों में प्रतियोगिता कौशल को निखारने हेतु परीक्षण श्रृंखला शुरू

उज्जवल हिमाचल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा में विज्ञान विषय के विधार्थियों के लिए नीट, जेईई व अन्य परीक्षण प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए परीक्षण श्रृंखला शुरू की गई। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हमारे विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन करें।

यह भी पढ़ेंः महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वो दिन योजना के तहत जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

इसके लिए सप्ताह में कंपीटीशन टेस्ट लिया जाएगा। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने इस परीक्षण श्रृंखला के सफल आयोजन के लिए सेवाएं दे रहे प्राध्यापकों सुरजीत कुमार प्रवक्ता भौतक विज्ञान, संदीप आनंद प्रवक्ता रसायन विज्ञान, राकेश कुमार प्रवक्ता गणित, शैलजा प्रवक्ता जीव विज्ञान, अनुराग ठाकुर प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस, देवराज व संध्या का धन्यवाद किया। प्रधानाचार्य ने विधार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की कामना की।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।