कोरोना के खिलाफ एकजुट होकर लड़ेंगे लड़ाई :राकेश पठानिया

विनय महाजन। नुरपुर

नूरपुर 9 जून: वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बताया है कि पंचायतों की तर्ज पर नगर परिषद क्षेत्र नूरपुर में भी 10 जून से “मैं स्वस्थ, मेरा वार्ड स्वस्थ” अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उन्होंने आज बुधवार को स्थानीय नगर परिषद हॉल में नगर पार्षदों तथा पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दी। उन्होंने बताया कि शत प्रतिशत टेस्टिंग करवाने पर सम्बंधित वार्ड मेंबर को विकास के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि गॉंवों के साथ शहरों को भी कोरोना मुक्त बनाना जरूरी है तभी हम कोरोना के विरुद्ध जारी इस लड़ाई को जीत पाएंगे। बता दें, कि 10 जून से पंचायतों में चलाए जा रहे इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए वन मंत्री व्यक्तिगत रुचि लेकर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अलग-अलग सत्रों में बैठकें ले रहे हैं।

वन मंत्री ने कहा कि कोविड के विरुद हमारी सामूहिक लड़ाई है तथा हम इसे एकजुट होकर लड़ेंगे। उन्होंने सभी से जिम्मेदार नागरिक के रूप में फर्ज निभाते हुए घर-घर तक इस अभियान को पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कोविड के दौरान पंचायतों को सैनिटाइज करने के साथ- साथ सफाई पर विशेष ध्यान रखने तथा कोरोना संक्रमित मरीजों की हर जरूरी मदद करने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

प्रदेश सरकार गंभीर है।
इस मौके पर एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर तथा बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता ने भी अभियान को घर-घर तक पहुंचाने की अपील करते हुए हर जरूरी सहयोग का भरोसा दिया। बैठक के दौरान एसडीएम डॉ सुरेंद्र ठाकुर, तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा(शिबू), बीएमओ डॉ नीरजा गुप्ता, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, नगर पार्षद, ज़िला कांगड़ा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार, खंड विकास कार्यालय के अधीक्षक मनोज शर्मा सहित पंचायतों के प्रधान तथा बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे।