मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे कर्मचारियों की लंबित मांगे : दुनी चंद ठाकुर

रवि ठाकुर। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश तकनीकी कर्मचारी महासंघ हमीरपुर के चुनाव प्रदेशाध्यक्ष दुनी चंद ठाकुर की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित किए गए। प्रदेशाध्यक्ष ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जूनियर टीमेट व जूनियर हेल्पर बिजली बोर्ड की रीढ़ की हड्डी है और प्रदेश भर में कोविड काल में भी प्रदेश के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति समय पर उपलब्ध करवाई है। संघ जल्द ही कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व बिजली बोर्ड प्रबंधक से मिलेगा तथा कर्मचारियों की लंबित मांगों को लागू करवाने का प्रयास करेगा।


चुनाव के साथ-साथ हमीरपुर जिला के जिला प्रधान प्रदीप ठाकुर की सेवानिवृति को लेकर भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, क्योंकि वे आगामी 30 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने प्रदीप ठाकुर के कार्यों की भी काफी सराहना की। इसके बाद जिला नई कार्यकाारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें हेमराज ठाकुर को प्रधान, दिनेश ठाकुर को कार्यकारी प्रधान, भगवान दास व विपन कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान, राहुल शर्मा को सचिव, मोहिंद्र सिंह को वित्त सचिव, प्रशांत नेगी को मीडिया प्रभारी व अश्वनी को मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया है।