आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर निकालने का करेंगे विरोध

विनय महाजन। नुरपुर
हिमाचल प्रदेश विद्युत कर्मचारी यूनियन यूनिट फतेहपुर, ज्वाली, इंदौरा व नूरपुर की संयुक्त बैठक फतेहपुर में राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन मोहल एवं जिला संगठन सचिव अश्वनी ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 25 फरवरी को विद्युत बोर्ड प्रबंधन द्वारा जारी तुगलकी फरमान पर रोष प्रकट किया गया। इस मौके पर पवन मोहल ने कहा कि बोर्ड प्रबंधन द्वारा जो 1552 नई भर्तियां की गई हैं उनका यूनियन स्वागत करती है, लेकिन दूसरी तरफ पिछले करीब 8 से 10 साल से ड्यूटी दे रहे करीब 1244 आउटसोर्स कर्मियों को बाहर निकालने के फरमान जारी किए हैं, जिन्हें यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि इतनी लंबी सेवाओं के दौरान कुछ आउटसोर्स कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान मृत्यु भी हो गई है तो कुछ आउटसोर्स कर्मचारी अपंग हो चुके हैं। बोर्ड प्रबंधन को उनका दर्द दिखाई देने की बजाए अन्य आउटसोर्स कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाने की पड़ी है तो वहीं जिला संगठन सचिव अश्वनी ठाकुर ने कहा अगर बोर्ड प्रबंधन अपने द्वारा जारी किए गए तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेता है तो 30 मार्च को कुमार हाऊस शिमला में यूनियन द्वारा विशाल प्रदर्शन करते हुए घेराव भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से सर्विस कमेटी की मीटिंग न हो पाना भी बोर्ड प्रबंधन की लापरवाही को दर्शाता है। कहा सर्विस कमेटी की बैठक न होने कारण कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा नही हो पा रही है 7 वहीं कहा कि 15 नवंबर 2019 को 7 घंटे चली बैठक दौरान लिए गए फैसले भी अभी तक प्रबंधन द्वारा धरातल पर नहीं उतारे गए हैं।