10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियाेगिता संपन्न, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू पहुंचे मुख्यातिथि

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

चलो गांव की ओर ठाकुर जयराम सरकार गांव के दरबार हर गांव में विकास ग्रामीण मिलन घर-घर में सरकार की योजनाओं का विस्तार घर-घर में जय राम सरकार संपर्क अभियान में चौधरी सुरेंद्र काकू पूर्व विधायक ने गांव दौलतपुर के खेल ग्राउंड में 20 गांवाें की क्रिकेट टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, 10 दिन तक क्रिकेट टीमें खेलती रही। इस क्रिकेट बहुत बड़ी प्रतियोगिता के नाम से जाना जाता है। इस प्रतियोगिता में डेढ़ सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने इस बड़े टूर्नामेंट में फाइनल मैच में पहुंच कर खिलाड़ियों की हौसला अफसाई की।

खिलाड़ियों को पूर्व विधायक ने क्रिकेट किटें बांटी और खिलाड़ियों व ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्हाेंने कहा कि ठाकुर जयराम सरकार ग्रामीण खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर समय तत्पर रहती है। चौधरी सुरेंद्र काकू ने ग्रामीण व खिलाड़ियों को गांव के विकास में साथ देने का आग्रह किया। उन्हाेंने कहा कि ठाकुर जयराम सरकार ने 18 करोड़ रुपए की जल शक्ति मिशन हर घर में जल नल योजना दी, जिसका काम जोरों-शोरों से चला हुआ है।

दौलतपुर, जलाड़ी, दुगियाल, जनयाकरड़, हार जलाड़ी सड़क के लिए 2 करोड़ 25 लाख रुपए दिए मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया काम जोरों पर है। उन्हाेंने कहा कि जलाड़ी वंडेर खड्ड पर खर्ट, नंदरुल व राजल गांव को जोड़ने वाले पुल के लिए तीन करोड़ 43 लाख रुपए दिए मुख्यमंत्री ने पुल के लिए पैसा दिया। इसी सरकार में टेंडर हुआ काम शुरू हुआ, मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया। उन्हाेंने कहा कि 11करोड़ रुपए का गर्वनमेंट अटल बिहारी वाजपेई कॉलेज बना कर दिया व उद्घाटन करके जनता को सौंपा मुख्यमंत्री चंगर क्षेत्र की 12 पंचायतों को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जल नल हर घर में योजना के तहत शिलान्यास किया, वह काम जोरों पर हैं।

उन्हाेंने कहा कि धमेड़, चेलियां व चोंधा गांव की सड़क को 2.35 लाखों रुपए दिए मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया, काम जोरों पर है, मुख्यमंत्री जल्द उद्घाटन करेंगे। उन्हाेंने कहा कि ढूंढनी बाग माता से लेकर गांव घट्टा तक एक करोड़ 75 लाख रुपए दिए व शिलान्यास किया काम जोरों पर है। मुख्यमंत्री जल्द उद्घाटन करेंगे। नरेली खड्ड पुल कुलथी में 2 करोड 50 लाख रूपए दिए मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया वह मुख्यमंत्री ही उद्घाटन करेंगे। ग्रामीण ब खिलाड़ी ठाकुर जयराम सरकार के विकास से अति खुश हैं।