चकमोह पंचायत में तीन दिनों में 27 उम्मीदवारों ने भरें नामांकन

दलचेहड़ा पंचायत में वार्ड नं. 4 से एक ही प्रत्याशी ने भरा नामाकंन

एसके शर्मा । हमीरपुर
विकास खंड बिझड़ी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत चकमोह में प्रधान, उपप्रधान और सात वार्डों के सदस्यों, व ग्राम पंचायत दलचेहड़ा के वार्ड नंबर 4 में वार्ड सदस्य के लिए 7 अप्रैल को चुनाव होगा। ग्राम पंचायत चकमोह व दलचेहड़ा में पंचायत चुनावों के लिए वुधवार को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो गई। चकमोह पंचायत में पंचायत प्रधान , उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के लिए 27 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। वहीं दलचेहड़ा पंचायत के वार्ड नं. 4 से बार्ड सदस्य के लिए एक ही नामांकन दर्ज हुआ है। दोनों पंचायतों में 25 मार्च को नामांकन पत्रों की छटनी की जाएगी। 27 मार्च को नामांकन वापिस ले सकते हैं व उसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिंह दिए जाएगें। प्रशासन ने उक्त पंचायतों में चुनाव करवाने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
बताते चलें कि विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायत चकमोह में ग्रामीणों ने जनवरी माह में हुए चुनाव का बहिष्कार किया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के लिए दान की गई भूमि को स्वास्थ्य विभाग के नाम नहीं किया गया। अभी हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा भी संज्ञान लिया था, उसी के चलते चकमोह पंचायत में पंचायत प्रतिनिधियों के पदों के लिए अब लोगों ने आवेदन करना शुरू कर दिया है। ग्राम पंचायत चकमोह में तीन दिनों में 27 उम्मीदवारों ने नमांकन पत्र भरा है। जिसमें प्रधान पद के लिए 6, उपप्रधान पद के लिए 5 व 7 वार्ड सदस्यों के लिए 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरें हैं। 27 मार्च को ही पत्ता चलेगा कि कितने उम्मीदवार मैदान में रहते हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत दलचेहड़ा में वार्ड नं. 4 कोटला में वार्ड सदस्य के लिए एक उम्मीदवार ने ही नामांकन किया है। उधर बीडीओ बिझड़ी रमेश ने बताया कि चकमोह पंचायत में तीन दिनों में 27 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। दलचेहड़ा पंचायत में वार्ड सदस्य के लिए एक आवेदन आया है। उन्होंने कहा कि दोनों पंचायतों में 25 मार्च को नामांकन की छटनी की जाएगी। 27 मार्च को उम्मीदवार अपने नाम वापिस ले सकते हैं व उसी दिन उनको चुनाव चिंह आवंटित किए जाएगें।