शीतकालीन स्कूलों में लौटी रौनक, कोविड नियमों का हाे रहा पालन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

कोरोना महमारी के कारण करीब एक वर्ष से बंद पडे स्कूलों मे आज से रौनक लौट आई है। गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन स्कूल पहली फरवरी से खुल गए थे। इसके अलावा आज से शीतकालीन स्कूल खुल गए हैं, जिससे स्कूलों में रौनक लौट आई है। छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों की लगेगी नियमित कक्षाएं। आज पहले दिन अच्छी खासी संख्या में विद्यार्थी स्कूल पहुंच व अपनी उपस्थित दर्ज करवाई। सोलन जिला के स्कूलों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चत किया गया। सभी अध्यापकों सहित सभी बच्चों ने मास्क का प्रयोग किया।

साथ ही दो गज की दूरी के नियम का भी पालन सुनिश्चत किया गया। इसके अलावा स्कूलों को पहले ही सैनेटाईज किया गया था। स्कूल प्रबंधन द्वारा खासी, जुखाम वाले बच्चाव शिक्षाकों को स्कूल न आने बारे कहा गया है, ताकि कोरोना रूपी जंग में विजयी मिल सके। बात करते हुए विद्यार्थियों ने बताया कि आज बडे़ दिनों बाद स्कूल आकर उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है।

उन्होंने कहा कि सहपाठियों सहित कक्षाओ में पढ़ने का अपना ही मजा है। उन्हाेंने कहा कि विद्या के मंदिर में आकर उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। वहीं, अध्यापक भी लंबा छुट्टी के बाद स्कूल आकर बच्चों को पढ़ाते दिखाई दिए व कहा कि उनका कार्य ही शिक्षा देना है व अपने इस कार्य को बखूबी अंजाम देंगे।