लगभग एक माह के अंदर ही विभाग ने तैयार किया बटसेरी पुल

उज्जवल हिमाचल। रिकांगपिओ

जिला किन्‍नौर के बटसेरी में 25 जुलाई को हुए भारी भू-स्खलन से टूटे पुल को जोड़ दिया गया है। बटसेरी में 120 मीटर लंबे पुल को लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल इंजीनियरों ने करीब एक महीने बाद सड़क मार्ग से जोड़ दिया है। पिछले माह सांगला तहसील के बटसेरी में पहाड़ी से भारी भू-स्खलन होने से पलक झपकते ही लोहे के पुल के पत्थरों ने दो टुकड़े कर दिए थे। जिस कारण बटसेरी के ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई थी।

अब लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल इंजीनियरों ने पुल को दोबारा तैयार कर दिया है। यह पुल किन्‍नौर के बटसेरी गांव को जोड़ता है तथा लोक निर्माण विभाग दो दिन के भीतर इस पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि 25 जुलाई को बटसेरी भू-स्खलन हादसे में 9 पर्यटकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। पहाड़ी से अचानक भारी भरकम पत्‍थर गिरने से नीचे मार्ग पर गुजर रही पर्यटकों की ट्रेवलर चपेट में आ गई।

ट्रेवलर में सवार नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी। इसी दौरान एक भारी भरकम पत्‍थर बिल्‍कुल पुल के बीच आ गिरा था, जिस कारण पलक झपकते ही पुल दो टुकड़ों में बंद गया था। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने कड़ी मशक्‍कत के बाद पुल को सुचारू किया है। यह पुल कंकरीट की बजाय लोहे का बना हुआ है। लोक निर्माण विभाग के मैकेनिकल इंजीनियर भीमसेन ने बताया बटसेरी बैली ब्रिज को दो दिन के भीतर तैयार कर यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा। इस कारण लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।