बिना जानकरी के नगर परिषद ने बना दी 15 फुट चौड़ी पुलिया, एसडीम रोका काम

सुरेंद्र सिंह सोनी। नालागढ़

हिमुडा की जानकारी के बिना हाउसिंग बोर्ड रेजिडेंटल कॉलोनी को जोड़ने के लिए नगर परिषद बद्दी द्वारा लगभग 15 फुट चौड़ी पुलिया लगभग 3 से 4 दिन में ही 80 प्रतिशत पूरी कर दी जब इस बारे में हाउसिंग बोर्ड के निवासियों को पता चला कि यहां से एक सड़क निकाली जा रही है। और आने वाले समय में साथ लगते टाइल के उद्योग को आने जाने का रास्ता यहीं से दिया जाएगा जिसके बाद लोगों ने इसका विरोध किया और डीसी सोलन व एसडीएम को इस बारे में सूचित किया जिसके बाद एसडीम नालागढ़ के द्वारा हस्तक्षेप के बाद कार्य को रोका गया पर इस पूरे मामले पर जब वार्ड नं 9 के पार्षद से बात की गई तो हैरानी की बात तो यह रही कि पार्षद को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। पार्षद ने बताया कि पिछले 5 महीनों से नगर परिषद की कोई भी बैठक नहीं हो पाई है और जितनी लंबी पुलिया नगर परिषद द्वारा हाउसिंग बोर्ड में से निकाली जा रही है उसके हिसाब से तो यह लगभग 7 से 8 लाख तक का काम है।

अगर नगर परिषद ने यह टेंडर किया तो यह ऑनलाइन होना चाहिए था और ऐसी जानकारी ना तो उनके पास है कि हाल ही के दिनों में कोई ऑनलाइन टेंडर नगर परिषद में वार्ड नंबर 9 के लिए लगाया गया। वहीं जब मौके पर मौजूद फेस टू के मकान नंबर 213 के आसपास के मकानों में रह रही महिलाओं ने बताया कि जब यह कार्य हो रहा था तब उनके द्वारा वहां पर मौजूद लोगों से पूछा गया कि यह क्या कार्य किया जा रहा है तब उनका कहना था कि इस नाले को कवर कर एक पैदल रास्ता बनाया जाएगा और साथ ही यहां पर पार्क को डवेलप किया जाएगा जिसमें बच्चे खेल सकेंगे पर पिछले कल जब रात को इनके द्वारा वहां पर लगा एक इमली का 10 से 15 साल पुराना पेड़ जेसीबी के द्वारा काट दिया गया तब महिलाओं ने इसकी सूचना रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान संजीव कौशल और पार्षद सुरजीत चौधरी को दी जिसके बाद अब यह कार्य रोका गया है।

महिलाओं का प्रशासन और सरकार से कहना है कि इस अवैध कार्य को तुरंत रोका जाए और नाले के साथ एक दीवार बनाई जाए जिससे चोरी का कोई खतरा ना रहे पर अगर यहां से रास्ता दिया जाता है तो टाइल उद्योग के बडे वाहन यहां से गुजरेंगे और कॉलोनी के बच्चे रोजाना इसी सड़क पर खेलते हैं अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी और आसपास बिजली की तारे भी हैं हाल ही में हाउसिंग बोर्ड में बिजली की तारे जुड़ जाने के कारण दो दर्जन मकानों में लाखों का नुकसान हुआ है। वही हाउसिंग बोर्ड वेलफेयर सोसाइटी फेस वन टू के प्रधान संजीव कौशल ने बताया कि जब हमें इस बारे में जानकारी मिली तो हमने खुद मौके पर आकर इस कार्य के बारे में यहां पर खड़े व्यक्तियों से पूछा तो उनका साफ कहना था

कि यह नगर परिषद द्वारा करवाया जा रहा कार्य है और उन्होंने नगर परिषद के जेई से फोन पर इसकी बात भी कराई पर जब हमने हिमुडा के एसडीओ से इस बारे में बात की तो उन्होंने ऐसे कार्य के लिए साफ इनकार किया फिर एसडीओ हिमुडा को मौके पर बुलाया गया और उनको मौका भी दिखाया गया जिन्होंने मौके पर वहां पर कार्य करवा रहे व्यक्ति को नोटिस दिया और नगर परिषद को इस बारे में चिट्ठी भी लिखी है। हाउसिंग बोर्ड फेस वन टू का पिछले लंबे समय से बुरा हाल है कहीं पर सड़कें टूट रही है तो कहीं पर सीवरेज बह रहा है जिसके लिए नगर परिषद के पास फंड नहीं होता और किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए नगर परिषद के पास लाखों रुपए का फंड मौजूद रहता है रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी इसका कड़ा विरोध करती है और जल्द ही विजिलेंस और सीएम को इस बारे में सूचित किया जाएगा कि इसकी जांच करवाई जाएगी।