हिमाचलः BJP संगठन में बदलाव करने की तैयारी में सरकार, मंडी रैली से दूर बनाने वाले नेताओं पर होगी चर्चा

himachal bjp

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली सफल बनाने के बाद अब सरकार व संगठन में बदलाव कर 2022 की तैयारी चल रही है। भाजपा में लंबे समय से एक व्यक्ति के पास एक से अधिक पद होने पर उसे भारमुक्त करने की चर्चा हो रही है। इसे अमलीजामा पहनाने की तैयारी है। प्रदेश में कई नेता ऐसे हैं, जिनके पास संगठन में भी अच्छे पद हैं। वे चेयरमैन से लेकर कई अहम पद संभाल रहे हैं। इसलिए माना जा रहा है कि ऐसे नेताओं को एक पद से भारमुक्त किया जा सकता है।

कई नेता लंबे समय से निष्क्रिय है, इन्हें भी आराम दिया जा सकता है। इनके स्थान पर अन्यों को पदों पर जगह दी जा सकती है। सूत्र बताते हैं कि नए साल के शुरू में ही सरकार में भी कुछ चेहरे बदलने की कवायद तेजी से चल रही है। इसका कुछ संदेश मंडी में हुई रैली में के दौरान भी दिया गया। प्रदेश सरकार में चार साल से सबसे शक्तिशाली माने जाने वाले कैबिनेट के मंत्री को रैली के दौरान ज्यादा जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई थी। कुछ मंत्री ऐसे भी थे, जो वहां मौजूद थे लेकिन संगठन की ओर से ज्यादा काम उन्हें नहीं सौंपा गया था।