दाे अलग-अलग मुठभेड़ाें में छह आतंकी ढेर

उज्जवल हिमाचल। श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान के दौरान दो अलग-अलग मुठभेड़ों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के छह आतंकियों को ढेर कर दिया है। कश्मीर के आईजी के विजय कुमार के अनुसार, कश्मीर संभाग के अनंतनाग जिला और कुलगाम जिला में गत बुधवार शाम को दो मुठभेड़ों हुई। इन दोनों मुठभेड़ों में आतंकी संगठन जैश के छह आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। मारे गए छह आतंकियों में से चार की पहचान कर ली गई है, जबकि दो अन्य की पहचान अभी करना बाकी है। मारे गए चार आतंकियों में से दो पाकिस्तानी आतंकी और दो स्थानीय आतंकी हैं। मुठभेड़ में मारे गए दो स्थानीय आतंकियों की पहचान मुफ्ती अल्ताफ निवासी नाथीपोरा दूरु अनंतनाग और निसार अहमद खांडे निवासी दाउदवगान वेरीनाग अनंतनाग के रूप में हुई है।

बर्फ की सफेद चांदी से चमकी डलहौजी की पहाड़ियां, पर्यटकों के खिले चेहरे…

कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग और कुलगाम में बुधवार को लगभग तीन घंटे के भीतर हुई दो मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी आतंकियों सहित छह आतंकी मारे गए। इस दौरान दो सैन्यकर्मियों समेत तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, रात करीब सवा नौ बजे पुलिस ने सेना व सीआरपीएफ के जवानों के साथ कुलगाम के मिरहामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। जवान जैसे ही आतंकियों के संदिग्ध ठिकाने की तरफ आगे बढ़े, वहां छिपे आतंकियों ने उन पर स्वचालित हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया और करीब आधे घंटे बाद एक आतंकी मारा गया। इसके लगभग 15 मिनट तक कोई फायरिंग न होने पर जवानों ने जैसे ही आगे बढ़ने का प्रयास किया, वहां छिपे अन्य आतंकियों ने दोबारा गोलियां की बौछार करते हुए भागने का प्रयास किया।

जवानों ने जवाबी फायर कर दो और आतंकियों को वहीं पर ढेर दिया। रात 10:30 बजे तक तीन आतंकी मारे गए थे। इनमें एक पाकिस्तानी और दो स्थानीय हैं। इनसे एक एम-4 कार्बाइन और दो एके-47 रायफल भी मिली है। कुलगाम मुठभेड़ से करीब तीन घंटे पहले करीब साढ़े छह बजे जिला अनंतनाग के नौगाम, शाहबाद क्षेत्र में पुलिस ने सेना की 19 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों के साथ आतंकियों को पकडऩे के लिए एक अभियान चलाया। पुलिस को अपने तंत्र से गांव में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सुरक्षाबलों ने जैसे ही गांव में दाखिल होकर तलाशी शुरू की, एक जगह छिपे आतंकियों ने अपना ठिकाना छोड़ भागने का प्रयास किया।

उन्होंने तलाशी के लिए आगे बढ़ रहे जवानों पर पहले ग्रेनेड फेंका और फिर अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग की। इसमें 19 आरआर के दो जवान रोहित यादव और इशांत के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान दीपक कुमार जख्मी हो गए। अन्य जवानों ने अपने घायल साथियों को अस्पताल पहुंचाने का बंदोबस्त करते हुए आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। तीनों को उपचार लिए बादामी बाग स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।