कांगड़ा के समेला सुरंग के पास पलटी यात्रियों की बस…! 20 घायल

बड़ा हादसा होने से टला

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक ऐसा ही मामला कांगड़ा के समेला के समीप सामने आया है। बताया जा रहा है कि कांगड़ा के समेला सुरेंग के पास यात्रियों की बस पहाड़ी से टकराकर पलट गई है। वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि वे कांगड़ा माता ब्रजेश्वरी से माथा टेककर वापिस मां ज्वालामुखी मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे कि अचानक से कांगड़ा सुरंग के पास पहुंचने पर बस की ब्रेक फेल हो गई।

जिससे कि बस चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस पहाड़ी से टकराकर बीच सड़क में पलट गई। जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 65 श्रद्धालु सवार थे। इस सड़क हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए कांगड़ा में स्थित टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर बस में फसे श्रद्धालुओं को निकालने में जुट गई।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...