जहरीला प्रर्दाथ खाने से गयी महिला की जान

बिनय महाजन| नुरपुर

 

नुरपुर मे एक विवाहित महिला शालू पत्नी सतीश निवासी समवा पंचायत खैल ने अपनी सुसराल मै कोई जहरीली चीज खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। शालू की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे नुरपुर अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। गम्भीर हालत को देखते हुऐ शालू को नुरपुर अस्पताल वालों ने टांडा रैफर कर दिया जहां उपचार के दौरान शालू की मृत्यु हो गयी। यह जानकारी नुरपुर थाना प्रभारी कल्याण सिंह ठाकुर ने देते हुए, कहा कि देर रात मायके बालों ने नुरपुर थाने में इस घटना की सूचना दी पुलिस ने मोके पर जाकर शालू को इलाज के लिए नुरपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन हालत ठीक न होने के कारण उसे नुरपुर अस्पताल के आह्वान पर टाडा ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान शालू की मृत्यु हो गई। आज शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिवार को सौंप दिया गया, जहां शव का संस्कार शान्ति पूर्वक सुसराल में कर दिया गया। मायके वाले जिला पठानकोट के धारणा गांव के निवासी है। जिन्होंने शालू की सुसराल में आकर काफी शोर व अभद्र शव्दों का उपयोग किया मामला फिलहाल सी आर पी सी 174 के अंतर्गत दर्ज किया गया है। देर शाम दोनों पक्षों की स्टेटमेंट थाने में लिखी जा रही हैं। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद असली हकीकत का पता चलेगा मायके वालों के आरोप पर ठाकुर ने कहा कि मानसिक तौर पर परेशान करने का जो आरोप सुसराल वालो पर ही लगाया गया है उसकी जाच पुलिस की गठित टीम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार सुसराल पख वालो की गिरफ्तारी होगी जव तक छानबीन पूरी नहीं हो सकती

यह भी पढ़ेः  जानें वीरभद्र सिंह के राजनैतिक सफर के बारे में कहां-कहां से लड़ा था चुनाव