यूपी से बद्दी लौटी महिला और 11 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

जिला सोलन में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे है। 45 दिनों के बाद पहले बाहरी राज्यों से लौटे 5 कोरोना मामले सामने आए, उसके बाद रामशहर के क्वांरन्टीन सेंटर में ट्रक में छुपकर आए 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे, उसके बाद 3 मामले ओर सामने आए थे। वहीं, इन तीनों में जो महिला यूपी से चोर रास्ते में आई थी, अब उसका 11 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया है। फिलहाल दोनों मां बेटा ईएसआई काठा अस्पताल में क्वांरन्टीन है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एन के गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच की जा रही है।

महिला के खिलाफ एपेडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज
एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव महिला यूपी निवासी महिला चोर रास्ते से बद्दी आई थी। गत दिन महिला व उसके पति ने स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसमें महिला पॉजिटिव पाई गई और पति की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी। महिला के बच्चे आदि के सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद अब महिला का बेटा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

घर मे रहने वाले लोगों को किया गया है होम क्वांरन्टीन
वहीं, महिला जिस घर में रहती थी, उसमें रहने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188,269, 270,व डीएम एक्ट एपिडेमिक डिजीज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सोलन से रोजाना करीब 100-150 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह से कोताही नही बरत रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पॉजिटिव आए लोगों से पूछताछ कर उनके संपर्क में आए लोगों की निशानदेही कर उनके सैंपल ले रहा है। वहीं, उन्हें घर से बाहर न निकलने की भी हिदायत दी जा रही।