37 वर्ष की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए प्यारे लाल शर्मा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

पटवार एवं कानूनगो महासंघ के जिलाध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा आज (शनिवार) को 37 वर्ष की सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। तहसील कार्यालय कांगड़ा में लॉकडाउन के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उन्हें सेवानिवृत्ति दी गई। वर्ष 1983 से सेवारत प्यारे लाल शर्मा ने 1989 तक चकबंदी तथा उसके बाद राजस्व विभाग में लगातार सेवाएं दीं।

इस अवसर पर तहसीलदार विजय सांगा ने सुखद भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। जानकारी के मुताबिक़ प्यारे लाल शर्मा ने 2 वर्ष पहले पटवार एवं कानूनगो महासंघ के जिलाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला था।

http://eepurl.com/g0Ryzj

एवरेस्ट पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

इस दौरान कर्मचारियों की मांगों को उन्होंने प्रमुखता से उठाया तथा उन्हें हल करवाने के लिए प्रयासरत रहे। इसके अतिरिक्त प्यारेलाल शर्मा महासंघ से लंबे अरसे से जुड़े हैं। छह पटवारियों पर एक कानूनगो की तैनाती का मसला हो या फिर जिला भर में चौकीदारों के पद भरने का मसला हो, को उन्होंने प्रमुखता से उठाया। संगठन को साथ लेकर व तालमेल बिठाकर चलाना भी उनकी प्रमुखता रही तथा समय-समय पर पटवारी एवं कानूनगो वर्ग को आने वाली समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों व प्रदेश के हुकुमरानों के सामने पेश करना खासियत रही। इस अवसर पर पटवार एवं कानूनगो महासंघ के पदाधिकारियों ने भी बधाई दी।