टेबल फैन में उतरा करंट, 15 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में रविवार को एक 15 वर्षीय युवती की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका टेबल फैन चालू करते समय करंट की चपेट में आने से झुलस गई। जानकारी के अनुसार उपमंडल की ग्राम पंचायत बायला के हराबाग गांव में टेबल फैन से करंट लगने के कारण 15 वर्षीय युवती बुरी तरह से झुलस गई। इस घटना के बाद परिजन तुरंत युवती को उपचार के लिए सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल ले गए। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने युवकी को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतिका की पहचान नेहा(15) पुत्री पुन्नू राम निवासी हराबाग तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है।

मृतिका ने अपने घर के मेज पर रखे टेबल फैन का जैसे ही स्वीच ऑन किया उसे जोर से कंरट लगा और वह बुरी तरह से झुलस गई। युवती के चिखने की आवाज सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो उन्होंने उसे झुलसे हुए गंभीर अवस्था में पाया। इसके बाद उसे उपचार के लिए यहां के नागरिक अस्पताल ले गए। जहां जांच उपरांत डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुंदरनगर प्रशासन ने तहसीलदार हरीश शर्मा के माध्यम से पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए फौरी राहत के तौर पर दे दिए गए हैं।

मामले की पुष्टि करते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि हराबाग में करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि फौरी राहत के तौर पर प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपए दे दिए हैं। इधर एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है।