महिला एवं बाल विकास विभाग ने चकमोह में लगाया स्वास्थ्य कैंप

एसके शर्मा । हमीरपुर

सामाजिक न्याय एवं सहकारिता विभाग निदेशालय, महिला एवं बाल विकास विभाग के सौजन्य से चकमोह पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र चकमोह में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बृत प्रवेक्षक मीना कुमारी ने की। कैम्प में गर्भवती महिलाएं लड़कियां व  6 वर्ष तक की उम्र के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस कैंप में गर्भवती महिलाओं का बजन, ऊंचाई तथा लड़कियों का जिनकी आयु 11 से 19 वर्ष के बीच में है को महावारी के दौरान कैसे साफ  सफाई रखनी है, इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। गर्भवती महिलाओं और लड़कियों का एचबी टेस्ट किया गया तथा आयरन की गोलियां वितरित की गई।

वहीं 6 वर्ष तक के बच्चों का चेक अप चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने किया व इनके बारे में भी माताओं को बताया गया। वहीं बृत प्रवेक्षक मीना कुमारी ने सशक्त महिलाओं को उनके अधिकारों के वारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने किशोरियों को आत्म रक्षक व आगे बढऩे के बारे में जानकारी प्रदान की। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।