111 किलो से ज्यादा चरस के साथ महिला व पुरूष गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कुल्लू

प्रदेश के कुल्लू में पुलिस ने गुरुवार को 111 किलो से ज्यादा चरस बरामद की है। इस मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार भी किया गया है। दावा है कि देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 3 करोड़ 35 लाख आंकी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक संबंधित गांव को पुलिस ने सील कर दिया है। कहा यह भी जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस संबंध में बड़ा खुलासा करने वाली है। इस मामले पुष्टि डीजीपी संजय कुंडू ने की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में नशा माफिया पर लगातार शिंकजा कसा जा रहा है और इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।