महिलाओं ने लात-घूंसों और पत्थरों से की पुरुष की पिटाई

उमेश भारद्वाज। मंडी
देवभूमि हिमाचल के लोग लगातार एक दूसरे के खून का प्यासे बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मंडी जिला में देखने को मिला है जहां महिला मंडल की महिलाओं के द्वारा एक व्यक्ति की जमकर पिटाई की गई है। मंडी जिला के कोटली क्षेत्र के गांव सरवाल में एक सड़क निर्माण को लेकर एक पुरुष और एक दर्जनों महिलाओं के बीच आपसी झड़प हो गई। काहासुनी से शुरू हुए विवाद ने इस कदर रौद्र रूप धारण कर लिया कि महिलाओं द्वारा लात-घूसों के अलावा पुरूष पर पत्थरों की बौछार कर दी गई।
महिलाएं डंडे की सहायता से लगातार पुरूष पर हमला करती रही और अंत में मौके पर पुरूष पक्ष की ओर बीचबचाव करने आया एक बुजुर्ग भी इस महासंग्राम में कूद गया। वहीं  मौके पर मौजूद किसी शख्स ने घटना का पूरा वीडियो अपने मोबाइल कैमरा में कैद कर लिया और यह वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रतीत हो रहा है कि सड़क निर्माण को लेकर एक पुरूष ने पहले महिला को धक्का मारकर सड़क के किनारे धकेल दिया और जैसे ही महिला को धक्का मार सड़क पर लगे लगे तो मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं ने पुरुष पर पत्थरों और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और पुरुष ने भी महिलाओं के साथ खूब मारपीट की। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ पुलिस द्वारा क्रॉस एफआईआर दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।