15 अनौपचारिक सफाई कर्मचाियों को बांटे पहचान पत्र

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

कचरा प्रबंधन संस्था वेस्ट वॉरियर्स ने धर्मशाला नगर निगम के सहयोग से 15 अनौपचारिक सफाई कर्मचाियों को पहचान पत्र बांटे। यह कार्यक्रम कोतवाली बाज़ार कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया। “सफाई साथी बहुत महत्वपूर्ण है। धर्मशाला के कचरा प्रबंधन में इनका उत्थान हम ऐसे पहचान पत्र, मौजूदा सरकारी योजनाओं और बेस्ट वॉरियर्स के साथ मिलकर कर रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त प्रदीप ठाकुर के साथ स्वास्थ्य अधिकारी संजय भारद्वाज भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे, जिन्होंने अपना निजी नंबर सारे सफाई कर्मचारियों को दिया, उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए। टोंग लेन चैरिटेबल ट्रस्ट ने चैत्रू और आईएसबीटी के वर्कर्स एकत्रित करने में सहायता की। बेस्ट वॉरियर्स सफाई साथियों का उत्थान करने में अपना काम जारी रखेगा, जिसके लिए आने वाले समय में मुफ्त चिकित्सा शिविर, सफाई कर्मारियों के बच्चों की पढ़ाई और अनौपचारिक सफाई साथियों के स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे।