घर तो चलाना है जी: कोरोना कर्फ्यू के बीच कमाई के सिर्फ 3 घंटे

जोगिंदर नगर-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पर सब्जियां बेचकर गुजारा कर रहीं नेपाली मूल की रेणु

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते लगे कोरोना कर्फ्यू के बीच समाज का प्रत्येक वर्ग जीवन यापन की जददोजहद में दिन रात प्रयासरत है। इसी कड़ी में जोगिंदर नगर-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चौंतड़ा के नजदीक डकबगड़ा में एक नेपाली मूल की महिला रेणु सब्जियां बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही है। इस बाबत जब रेणु से बातचीत की तो उसका कहना है कि वह और उसका पति इसी गांव में ठेके पर खेती कर सब्जियां उगाने का काम कर रहे हैं।

इसी से ही उनके परिवार का भरण-पोषण हो रहा है। लेकिन वर्तमान में कोरोना कर्फ्यू के चलते वह राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ सब्जियां बेच रही हैं। भले ही समय तीन घंटे का होता है लेकिन इस बीच इतनी सब्जियां बिक जाती हैं कि दिन का गुजारा हो जाता है। इसके अलावा सामान्य दिनों में वे स्थानीय सब्जी मंडी के साथ-साथ आसपास के गांव में सब्जियां बेचने का काम करते हैं। कुल मिलाकर कोरोना महामारी के इस संकट में भी जीवन को हांकने की जद्दोजहद जारी है।