गाय के गोबर से उत्पन्न होगी लकड़ी

इनरव्हील मिड टाऊन क्लब ने आश्रय गौसदन को डोनेट की काउ डंग मशीन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

हिमाचल प्रदेश देश में अपने स्वच्छ पर्यावरण के लिए जाना जाता है। प्रदेश में निरंतर चल रहे विकास कार्यों के चलते पेड़ भी कट रहे हैं। ऐसे में सामाजिक संगठन भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इनरव्हील मिड टाऊन क्लब सोलन भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम कर रहा है। इसी कड़ी में आज इंनरव्हील क्लब मिड टाऊन सोलन ने आश्रय गौशाला सोलन में गाय के गोबर सेउपले बनाने के लिए एक मशीन डोनेट की। इस मौके पर गौशाला के प्रधान अविनाश शर्मा और इनरव्हील मिड टाऊन क्लब सोलन की टीम मौजूद रही।

इनरव्हील क्लब सोलनमिड टाऊन की प्रधान रेणु शर्मा ने बताया कि गाय के गोबर से उपले तैयार करने के लिए आश्रय गौशाला में मशीन को इंस्टॉल किया गया है। उन्होंने बताया कि गोबर के उपलों को हम ईंधन के रूप में इस्तेमाल करके पेड़ों को कटने से बचा सकते हैं। इस मशीन से तैयार होने वाले उपलों से शवों को जलाने के लिए भी किया जाएगा। ईंधन की जरूरतें पूरा होने से हमारी हरियाली बची रहेगी और यह उपले पर्यावरण को भी संरक्षण
प्रदान करेंगे।

उन्होंने बताया कि अंतिम दाह संस्कार में भी इसका यूज किया जा सकता है और गाय के गोबर इन उपलों के द्वारा वातावरण भी शुद्ध होगा। बात करते हुए आश्रय गौशाला सोलन के अध्यक्ष अविनाश शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा की गई यह मशीन काफी करागर है व इस मशीन के प्रयोग से गाय के गोबर से लकड़ी तैयार होगी व गौशाला की आमनदी सहित यह लकड़ी अनेक कार्यों में अपनी भूूमिका निभाएगी।