पुरानी दुकानों को नया रूप देने का कार्य प्रगति पर : सुरेश भारद्वाज

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

राजधानी शिमला के सब्जी मंडी, लोअर बाजार, राम बाजार में स्थित नगर निगम शिमला के अधीन आने वाली पुरानी दुकानों को तोड़कर नए रूप देने का कार्य काफी समय से चल रहा है । जिसमें 467 दुकानों को तोड़कर नए रूप मे ढाला जाएगा। यह कार्य स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहा है इसी कड़ी में कार्य विधि एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा सब्जी मंडी में आज कुछ दुकानों का उद्घाटन किया गया।

यह भी पढ़े : भारी बारिश के चलते तबाह हुई हल्दी की फसल,  किसान परेशान

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि तीन दुकानें पहले ही बनकर तैयार हो चुकी थी लेकिन कुछ लोगों ने दुकानों के कार्य में अड़चन डाल दी और कोर्ट में केस दर्ज कर दिया और दुकानों के कार्य पर स्टे ले लिया। जिसके कारण दुकानों के कार्य की गति धीमी हो गई। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि 24 दुकाने बनकर तैयार हो गई और अन्य दुकानों का कार्य भी जल्द से जल्द होगा और राजधानी शिमला की एक अलग तस्वीर उन लोगों को देखने को मिलेगी।