जनसंख्या नियंत्रण पर योगी के कदम को शांता ने सराहा, दी बधाई

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण पर सीएम योगी के कदम को पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने सराहा है। शांता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई का पत्र लिखते हुए कहा है कि असम प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश ने जनसंख्या नियंत्रण में महत्वपूर्ण कदम उठा कर एक सराहनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के यथासंभव सभी प्रयत्न करने के बाद भी भारत में गरीबी, बेरोजगारी आर्थिक विषमता बढ़ रही है। इसका एक मात्र कारण बढ़ती जनसंख्या का विस्फोट है। उन्होंने कहा पिछले सात साल में विकास के यथा संभव सब प्रयत्नों के बाद भी देश की तस्वीर दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं शर्मनाक है। एक रिपोर्ट के अनुसार अरबपतियों की दृष्टि से दुनिया में भारत का नाम चौथे नंबर पर है। परंतु ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे गरीब 120 देषों की सूची में भारत नीचे 117 नंबर पर हे। इतना ही नही 19 करोड़ 40 लाख गरीब प्रतिदिन रात को लगभग भूखे पेट सोते हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए अपनी षुभ कामनाएं दी है कि वे इस अति महत्वपूर्ण काम को अतिशीघ्र पूरा करके पूरे देश को एक संदेश दें। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि असम और उत्तर प्रदेश के बाद इस दिशा में बढऩे वाला तीसरा प्रदेश हिमाचल प्रदेश होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को अपने भाषण में जनसंख्या विस्फोट का जिक्र भी किया था। आज की बढ़ती गरीबी बेरोजगारी और आर्थिक विषमता का सबसे बड़ा कारण जनसंख्या विस्फोट है।