महाविद्याल की सुरक्षा दीवार गिरने से ठेकेदार पर लगे सवालिया निशान

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

शिलाई विधानसभा के कफोटा कस्बे में महाविद्याल कफोटा की सुरक्षा दीवार अचानक गिरने से विद्यालय भवन का निर्माण कर रहे ठेकेदार व संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठ रहे हैं। कफोटा महाविद्यालय भवन का कार्य निर्माणाधीन है। लोनिवि मंडल शिलाई की देखरेख में महाविद्यालय निमार्ण कार्य करवाया जा रहा है, सुरक्षा दीवार गिरने से विभाग व ठेकेदार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। क्षेत्रीय लोगों में ख्याल सिंह, ध्यान सिंह, कल्याण सिंह, जगमोहन, सुरेंद्र, गीता राम, नरेंद्र सिंह, सोहन सिंह, तपेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, सन्त राम, अमर सिंह व दौलत राम ने बताया कि कार्य कर रहा ठेकेदार भवन निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है, जिसकी पोल सुरक्षा दीवार ने खोल दी है।

सुरक्षा दीवार के आसपास किसी तरह का पेयजल सोर्स भी नहीं है, जिससे दीवार को पानी के बहाव से कटाव लगे और दीवार गिर जाए, यहां तो देखते ही देखते दीवार का अगला हिस्सा जमीन से बाहर निकला और भुरभुराकर दीवार गिर गई है, भ्रष्टाचार पर दीवार की नींव रखी गई थी, जो गिर गई है, आरसीसी की दीवार को पैसे डकारने के लिए खड़ा किया गया था। गनीमत रही कि दीवार का हिस्सा किसी व्यक्ति पर नही गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक दीवार गिरने से महाविद्यालय भवन निर्माण में लग रहे मेटीरियल की फोरेंसिक जांच होना जरूरी है।

क्योंकि इसमें क्षेत्र के भविष्य ने अपना बहुमूल्य जीवन व्यतीत करना है। विभाग व ठेकेदार भर्ष्टाचार में लिप्त है। इसलिए दोनों की जांच होना जरूरी है। यदि अनदेखी की गई, तो आंदोलन किया जाएगा। लोनिवि मंडल शिलाई अधिशासी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने मामले पर बताया कि महाविधाय कफोटा की सुरक्षा दीवार गिर गई है। यह मामला उनके संज्ञान में आया है, मौका का निरीक्षण किया जाएगा तथा कार्य कर रहे ठेकेदार को नोटिस किया जाएगा।