मिड-डे मील वर्कर का जोरदार प्रदर्शन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश मिड-डे मील वर्कर यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को सीटू के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया गया। वहीं यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सरकार पर मिड-डे मील वर्कर की अनदेखी करने का आरोप लगाया तो वही यूनियन की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी भी की। जिला मंडी में हिमाचल प्रदेश मिड-डे मील वर्कर यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

डीएवी कॉलेज बनीखेत में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

यूनियन की मांगों के बारे में जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश मिड-डे मील वर्कर यूनियन मंडी के जिला प्रभारी गुरदास वर्मा ने कहा कि जिला मंडी के स्कूल में यूनियन की कार्यकर्ताओं को ही मल्टीटास्क वर्कर के रूप में नियुक्त किया जाए। वहीं उन्होंने कहा की सरकार द्वारा वर्कर यूनियन के वेतन में अप्रैल 2020 से 300 रुपए की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया था लेकिन अभी तक इस बढ़ोतरी को लागू नहीं किया गया है।