बडोग रेलवे स्टेशन पर वर्कमेन स्पेशल ट्रेन के पटरी से उतरे पहिये

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। साेलन

विश्व धरोहर कालका शिमला रेलमार्ग पर बडोग स्टेशन में वर्कमेन स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। इसके चलते करीब 4 घंटे तक इस ट्रेन को पटरी पर चढ़ाने का कार्य जारी रहा। गौरतलब है कि यह ट्रेन विशेष रूप से कोरोना महामारी के चलते 14 अप्रैल को चलाई गई थी। इस वर्क मेन स्पेशल ट्रेन में एक डिब्बे के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाती है व दो पैंसेजर डिब्बे भी इसमें जुडे हुए थे, जिसमें रेलवे के कर्मचारी आते-जाते हैं। गौरलतब है कि यह ट्रेन कालका से शिमला की और जा रही थी।

इस ट्रैन के डिब्बे के पटरी से उतरने के बाद शिमला से कालका की तरफ जा रही एक ट्रैन डेड घंटा प्रभावित हुई है। वहीं, एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बात करते रेलवे के डीआरएम गुरविंद्र मोहन सिंह ने बताया कि 11ः15 के करीब वर्क मेन स्पेशल ट्रेन का एक डिब्बा पटरी से उतर गया व इसे सुचारू करने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि शिमला से कालका की और जा रही ट्रेन में एक डेढ़ घंटे देरी से जाएगी।