हिमाचल : मेंटल हेल्थ एंड साईकोसोशल स्पोर्ट इन कोविड 19 विषय पर कार्यशाला

उज्जवल हिमाचल। सोलन

मेंटल हेल्थ एंड साईकोसोशल स्पोर्ट इन कोविड 19 विषय पर 03 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोलन में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य लोगों को मानसिक तनाव से दूर रखना है। कोरोना वायरस के चलते कई लोग तनाव का शिकार हो रहे है जिसके लिए इस कार्यालय में विभिन्न विभागो के अधिकारी भाग ले रहे है व अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को मानसिक तनाव बारे जागरूक करेंगे।

बात करते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की जिला कार्यक्रम अधिकारी अपूर्वा ने बताया कि लोगों को मानसिक तनाव से किस तरह से बचाया जा सकता है इस बारे विभाग द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागो के पदाधिकारी भाग ले रहे है व आगामी समय में वह इस कार्यालय से सीख कर अपने अपने जाकर लोगों को मानसिक तनाव बारे जागरूक करेंगे ताकि कोई भी लोग मानसिक रोग से ग्रसित ना हो ।

वहीं कार्यक्रम में भाग लेने आये विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने बताया कि उन्हें इस कार्यशाला में अमूल्य जानकारी मिल रही है। व अपने अपने अधिकार क्षेत्र में जाकर वह इस जानकारी को लोगो तक पहुचाये ताकि कोई भी मानसिक रोग से ग्रस्त ना हो सके।