हिमाचल : स्थाई परिसर के लिए देखी जा रही 200 बीघा जमीन

उमेश भारद्वाज। मंडी

 

  • मंडी प्रवास के दौरान वीरवार को बोले शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर
    कहा:विश्वविद्यालय के लिए जिला प्रशासन को उपयुक्त जमीन देखने के दिए गए हैं आदेश
  • गोविंद ठाकुर ने क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी की कम्प्यूटर प्रयोगशाला का किया उद्घाटन
  • कलस्टर विश्वविद्यालय मंडी के तहत 4 कॉलेज मंडी, बासा, सुंदरनगर और नारला को किया गया है शामिल
  • मंडी, बासा और सुंदरनगर कॉलेज में निर्माण सम्बंधी 90 फीसदी कार्य हुआ पूरा
  • नारला कालेज में भी जल्द काम किया जाएगा पूरा
  • शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दी जानकारी

 

सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के स्थाई परिसर के निर्माण के लिए मंडी में 200 बीघा जमीन तलाशी जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन को उपयुक्त जमीन देखने को कहा गया है। वीरवार को शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने सरदार वल्लभभाई पटेल क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के अस्थाई परिसर में स्थापित कम्प्यूटर प्रयोगशाला का उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार का इस ओर विशेष ध्यान है कि क्लस्टर विश्वविद्यालय का अपना अच्छा कैम्पस बने, यहां नये कोर्सेज़ चलाए जाएं ताकि बच्चों को लाभ हो। क्लस्टर विश्वविद्यालय को पूर्ण विकसित विश्वविद्यालय के तौर पर आगे बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है।


शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के तहत 4 कॉलेज मंडी, बासा, सुंदरनगर और नारला लिए गए हैं। मंडी, बासा और सुंदरनगर कॉलेज में निर्माण सम्बंधी 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है। नारला को हालांकि बाद में शामिल किया गया। लेकिन यहां भी लगभग 50 फीसदी काम किया जा चुका है। इसी महीने रूसा के तहत ग्रांट उपलब्ध होगी, जिससे काम को और गति मिलेगी।