हिमाचल : आसमानी बिजली गिरने से मंदिर हुआ खंडित

रिशु प्रभाकर। स्वारघाट

उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत स्वाहण के जाला देवी मंदिर में गुरूवार सुबह करीब 7 बजकर 25 मिनट पर आसमानी बिजली गिरने से मन्दिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है । हालांकि इस हादसे में जानमाल का कोई नुक्सान नहीं हुआ है और मंदिर का पुजारी बाल-बाल बच गया है। इस प्राकृतिक आपदा में आसमानी बिजली मंदिर के उपरी हिस्से से गिरी और जोरदार धमाके के साथ मन्दिर के दरवाजे टूट गये और मन्दिर में रखी पुरानी मूर्ति खंडित हो गई और नई मूर्ति से जिस हाथ में माता ने सुदर्शन चक्र उठाया हुआ है, उस ऊंगली का ऊपरी हिस्सा खंडित हो गया है।

हादसा उस वक्त पेश आया जब मन्दिर का पुजारी रामलाल शर्मा मंदिर में पूजा करने के बाद मन्दिर से बाहर निकला था ,वहीं मन्दिर के साथ ही एक अन्य मंदिर के निर्माण कार्य में मजदूर भी लगे हुए थे। मंदिर कमेटी के सचिव कृष्ण दयाल ने बताया कि यह मंदिर सदियों पुराना बताया जा रहा है और यहां हर साल सायर का मेला लगता है, हिमाचल, पंजाब व हरियाणा के श्रदालु यहां पर माथा टेकने के लिए आते है। इस बार यह मेला एक सप्ताह बाद 16 सितम्बर से शुरू होना था जिसके लिए तैयारियां जोरशोर से चली हुई थी। उन्होंने बताया कि भले ही मंदिर खंडित हो गया है। गांव के ही लोग इसे दैवीय प्रकोप भी मान रहे है क्यूंकि इससे पहले भी ऐसे कई हादसे हो चुके है। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्राम पंचायत स्वाहण के प्रधान दीनानाथ ठाकुर भी मौके पर पहुंचे और एसडीएम स्वारघाट को भी इसकी सूचना दी | उन्होंने मंदिर कमेटी को मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए पंचायत की तरफ से हरसम्भव सहायता मुहैया करवाई जाएगी।