राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं में कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवीं में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, वर्मी कंपोस्ट से खाद बनाने की विधि, सूखा कचरा प्रबंधन, गीला कचरा प्रबंधन व इलेक्ट्रॉनिक कचरा प्रबंधन पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्कूल के 50 बच्चों सहित अध्यापकों, अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यशाला में स्थानीय पंचायत के वार्ड सदस्यों में विजय कुमार, किरण कुमारी, कला देवी व रेखा देवी ने भी भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मंडी से पंडोह सड़क मार्ग रहेगा बंद

कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में नेरी शोध संस्थान से डॉक्टर आरती गबरू, डॉक्टर बंदना कुमारी व ग्रीन स्कूल एंबेसडर पूर्णिमा जमवाल ने सभी उपस्थित सदस्यों को कचरे से होने वाली बीमारियों व कचरा प्रबंधन पर जानकारी दी। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने भी कार्यशाला में उपस्थित रहकर निरीक्षण किया। स्कूल प्रधानाचार्य शैली शर्मा ने इको क्लब प्रभारी पूनम शर्मा, तरन शर्मा का कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। कार्यशाला में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान संध्या देवी व अनिरुद्ध डोगरा भी उपस्थित रहे। कार्यशाला के समापन पर सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।