हिमाचलः मंडी से पंडोह सड़क मार्ग रहेगा बंद

पूरी प्लानिंग के साथ घर से निकले वाहन चालक

उज्जवल हिमाचल। मंडी

कीरतपुर से मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। बहुत जल्द इस फोरलेन को शुरू किया जाना है। अभी कुछ जगहों पर निर्माण कार्य चल रहा है जो अभी पूरा नहीं हुआ है। उसी संदर्भ में उपायुक्त कार्यालय मंडी में निर्माणाधीन फोरलेन कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई थी। जिसके बाद रात्रि 12 से 3 बजे तक मंडी से पंडोह मार्ग बंद करने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः शादी समारोह से वापिस लौटते समय खाई में गिरी कार, 5 घायल

आपको बता दें मंडी से पंडोह के बीच के हिस्से में फोरलेन के कार्य में तेजी लाने के लिए रात्रि 12 बजे से 3 बजे के बीच में किसी भी वाहन की आवाजाही नहीं होगी। यह आदेश प्रशासन की तरफ से जारी कर दिए गए है। हालांकि, इस समय के बीच एचआरटीसी के रूटों के समय में भी बदलाव किया जाना प्रस्तावित है। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। जिसकी अधिसूचना प्रत्येक एचआरटीसी डिपो और बाहरी राज्यों (हरियाणा रोडवेज, पंजाब रोडवेज) से कुल्लू मनाली आने वाले बस डिपो को भी जारी कर दी गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।