पर्यावरण क्लब के सौजन्य से विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। रैत

विश्व पर्यावरण दिवस पर द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रैत में वर्चुअल माध्यम से द्रोणाचार्य पर्यावरण क्लब के सौजन्य से विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुलभुषण उपमन्यु, अध्यक्ष,राष्ट्रीय हिमालय नीति अभियान ने मुख्यतिथि व डॉ केहर सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम पर्यावरण क्लब के अध्यक्ष रिशु धीमान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही सलाहकार मुकुल पठानिया द्रोणाचार्य पर्यावरण क्लब के कार्यों के बारे में बताया। क्लब के संयोजक सुमित शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सहायक प्रवक्ता शिखा कौंडल व कृतिका कटोच ने अदा की। साथ ही आज के इस पावन दिवस पर महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक जीएस पठानिया ने सहयोगियों के साथ शाहपुर के ठंबा गांव में पौधरोपण किया।

इस विश्व पर्यावरण दिवस पर वर्चुअल माध्यम से महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थी जुड़े। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ने कहा कि पर्यावरण के प्रति खुद जागरूक होना होगा तथा अपने समाज को भी जागरूक करना होगा, तभी हम स्वच्छ भारत की कल्पना कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने छात्रों को वृक्षारोपण अभियान के लिए प्रेरित किया और कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर, पानी का संचयन करके और तालाब बनाकर हम पारिस्थितिकी तंत्र को बहाल कर सकते हैं।मुख्यतिथि के बोल
मुख्यातिथि कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारे समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है, तभी हम अपना भविष्य सुरक्षित कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि हमें अपनी जीवन शैली में बदलाव लाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसे तरीके खोजने चाहिए, जो हमारे प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट न करें।

महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक के बोल
महाविद्यालय के कार्यकारिणी निदेशक डॉ. बीएस पठानिया ने पर्यावरण दिवस पर अपने विचार साझा किए और कहा कि इस महामारी की स्थिति में हमें ऐसे पौधे लगाने चाहिए, जो मनुष्य को अधिक ऑक्सीजन देते हैं। भाषण प्रतियोगिता में अंकिता ने पहला, ऋषिका ने दूसरा व मनीषा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।ये रहे मौजूद
इस मौके पर प्रबंधन निदेशक जीएस पठानिया, कार्यकारिणी निदेशक बीएस पठानिया, प्राचार्य डॉ बीएस बाघ, शैक्षणिक अधिष्ठाता डॉ प्रवीण शर्मा विभागाध्यक्ष सुमित शर्मा, डॉ पूनम सहित समस्त शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।