विश्व आत्महत्या वचाव दिवस पर नर्सिंग कॉलेज योल में कार्यक्रम

नरेश धीमान। योल

विश्व आत्महत्या बचाव दिवस पर शुक्रवार को गुरु द्रौणाचार्य कॉलेज आफ नर्सिंग योल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. देवाशीष शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित प्रशिक्षु नर्सों को आत्महत्या को बढ़ावा देने वाले कारणों तथा अपनी मानसिक स्थिति स्वस्थ तथा सामान्य रखने के तरीके बताएं। उन्होंने अपने संबाेधन में कहा कि लोगों को मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए संयम वरतने की जरूरत है।

हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार रहने से तनाव का शिकार नहीं हो पाएंगे। इससे हम स्वस्थ जीवन का आनंद ले सकते हैं। इस दौरान कॉलेज की प्रशिक्षु नर्सों ने भी अपने विचार साझा किए ओर लोगों को तनाव मुक्त रहने का संदेश दिया। कॉलेज के प्राचार्य राम कुमार गर्ग ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कालेज प्रबंधन के डॉ. राजीव शर्मा ललित शर्मा वीएन रैणा
मौजूद रहे।