गैलेक्सी पब्लिक स्कूल में मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

गैलेक्सी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नगरोटा सूरियां स्कूल की प्रबंध निदेशिका किरण लता वैद्य ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर कहा कि तंबाकू ना सिर्फ जिंदगी तबाह कर देता है, बल्कि जिस अंदाज में यह जिंदगी को खत्म करता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू बेहद दयनीय और दर्दनाक होता है व मुंह और गले का कैंसर इसी तंबाकू की ही देन होती है। उन्होंने कहा कि कई लोग शौक से तो कई इसके नशे की वजह से इसका सेवन करते हैं लेकिन दोनों ही सूरतों में यह तंबाकू किसी भी कीमत पर खाने वाले से दोस्ती नहीं करता, बल्कि यह उन दोस्तों में से हैं जो आपका पैसा भी खाते हैं और वक्त आने पर आपकी पीठ पर छुरा भी घोंपते हैं।

तो ऐसे दोस्तों से दोस्ती क्यूं बढ़ाएं, चलिए आज इस दुश्मन रूपी दोस्त को अपनी जिंदगी से निकाल फेंके। इस उपलक्ष पर स्कूल के प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने कहा कि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है। अतरू हम सभी को सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूक कार्यक्रमों में खुद बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए और लोगो को भी अपनी ओर से जागरूक करने का कार्य करना होगा तभी हम तंबाकू मुक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। यह जानकारी स्कूल के पीजीटी साइंस मनीष पॉल ने साझा की।

तंबाकू छोड़ कर, खाओ सेब अनार, आयु बढ़ाने का सपना अपना कर लेना साकार। स्कूल के समस्तअध्यापकों व अभिभावकों के दिशा निर्देशअनुसार विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विद्यार्थियों – अवंतिका, समवेदना, कृत कुमार साधिका, अद्विका,दक्ष नंदन कृतिन, परीक्षित, सुजल, रिधिमा, उज्जवल, समृद्धि, शिवांश, आयुषी, इप्शिता, रीत, नंदिनी,रागिनी, सानिध्य, विशिष्ट वैष्णवी सोनी कुमारी, सलज महाजन, आकांक्षा, सानवी, कृतिका पटियाल तंवी आदि ने विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं में ऑनलाइन भाग लिया।