30 मई को होने वाली लिखित परीक्षा स्थगित: सेना भर्ती निदेशक

उज्जवल हिमाचल। मंडी

सेना में भर्ती के लिए 30 मई को पड्डल मैदान, मण्डी में आयोजित की जानी वाली लिखित परीक्षा कोविड संक्रमण के बढ़़ते मामलों के कारण स्थगित कर दी गई है । यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने दी ।उन्होंने बताया कि मण्डी, कुल्लू तथा लाहौल स्पिति के युवाओं के लिए पहली से 12 मार्च तक सीएच सरवन कुमार हिमाचल कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में विभिन्न वर्गो के लिए खुली भर्ती का आयोजन किया गया था तथा उसमें उतीर्ण युवाओं की 30 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की जानी थी ।

उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा की अगली तिथी समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित कर दी जाएगी । भर्ती निदेशक ने यह भी बताया कि रीमेडिकल में उतीर्ण हुए 89 उम्मीदवार अभी तक मूल दस्तावेज भर्ती कार्यालय में जमा नहीं करा पाएं है, उन सभी उम्मीदवारों की सूची भर्ती कार्यालय मण्डी के नोटिस बोर्ड में लगा दी गयी है । उन्होंने बताया कि 5 मई से कोविड संक्रमण के कारण इन उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों को जमा करने की प्रक्रिया भी कुछ दिनों के लिए बंद कर दी गई है तथा यह कार्य अब पहली जून से 3 जून, 2021 तक पूर्ण किया जाएगा । उन्होंने संबंधित उम्मीदवारों से निर्धारित तिथी को मूल दस्तावेज के साथ रिपोर्ट करें तथा अपना एडमिट कार्ड प्राप्त करें ।

सामान्य डियूटी सैनिक भर्ती प्रवेश परीक्षा स्थगित

ऊना। सैनिक सामान्य डियूटी, सोल्जर क्लर्क और स्टोर कीपर तकनीकी की भर्ती हेतु जिला बिलासपुर, हमीरपुर व ऊना के चयनित उम्मीदवारों के लिए 30 मई को आयोजित होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा को कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा की नई तिथि तय होने के उपरांत सूचित कर दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों को परामर्श दिया है कि वे 31 मई तक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में न आएं।